पैसों के लिए पेपर लीक कर लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वाले अब ईडी कार्रवाई पर उठा रहे सवाल : बिश्नोई

WhatsApp Channel Join Now
पैसों के लिए पेपर लीक कर लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वाले अब ईडी कार्रवाई पर उठा रहे सवाल : बिश्नोई


बीकानेर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के नोखा से विधायक बिहारी लाल बिश्नोई ने शनिवार को कहा कि राज्य के लाखों छात्र जो प्रदेश के किसानों, गरीबों और मध्यम वर्गीय परिवारों के हैं जिन्होंने अपना पेट काटकर कर्जा लेकर परीक्षाओं की तैयारी की और कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए लोगों ने पैसों के लिए पेपर लीक कर इन युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया। इन लाखों युवाओं से कांग्रेस पार्टी आंख भी नहीं मिला सकती। ये आरोप बिश्नोई ने यहां पत्रकारों से बातचीत में लगाए।

उन्होंने कहा कि राज्य के ओबीसी, दलित, आदिवासी परिवारों के लाखों बच्चे पेपर लीक के कारण ठगे गए, जब पेपर लीक कर माफिया उनका भविष्य बर्बाद कर रहे थे तब कांग्रेस नेताओं ने अपना मुंह बंद कर लिया था। जनता इस बात के सवाल पूछ रही है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी स्टडी सर्किल के लोगों की भूमिका पेपर लीक में सामने आयी है, उच्च शिक्षा मंत्री सर्किल से जुड़े हैं इनके खिलाफ जांच क्यों बंद कर दी गयी। एक ही कस्बे से 100 सब इंस्पेक्टर सलेक्ट कैसे हो गए। साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के परिवार के सदस्यों के आरएएस के इंटरव्यू में नंबर आरएएस के टॉपर से ज्यादा है, यह चमत्कार भी कांग्रेस के राज में ही हुआ।

बिश्नोई ने कहा कि ईडी ने राज्य के लाखों युवाओं का भविष्य बिगाडऩे वाले अभियुक्तों के यहां छापा डालकर करोड़ों की नकदी और सोना बरामद किया है, इसी ईडी ने इन पेपर माफियाओं की करोड़ों रुपये की संपत्ति अटैच की, यह काम राज्य की एजेंसी एसओजी और एसीबी को करना चाहिए था जबकि वे नहीं कर पाए तो ईडी ने हस्तक्षेप करना पड़ा। वे बोले कि ईडी की कार्रवाई पर सीएम अशोक गहलोत सवाल उठा रहे हैं जबकि पेपर लीक पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।

इस अवसर पर मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित, शहर बीजेपी अध्यक्ष विजय आचार्य, देहात बीजेपी अध्यक्ष जालम सिंह भाटी, भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा, बीजेपी मीडिया से जुड़े मुकेश आचार्य, मनीष सोनी, देवीलाल सहित अनेक मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story