कोई भी व्यक्ति कानून से बड़ा नहीं: पटेल

WhatsApp Channel Join Now
कोई भी व्यक्ति कानून से बड़ा नहीं: पटेल


जोधपुर, 04 जुलाई (हि.स.)। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि राजस्थान में कानून का राज है। कोई भी व्यक्ति कानून से बड़ा नहीं है। कानून सबको मानना पड़ेगा। यह बात उन्होंने शुक्रवार को सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने नागौर सांसद व रालोपा प्रमुख हनुमान बेनीवाल पर भजनलाल सरकार को कोसने पर पलटवार किया।

उन्होंने कहा कि अगर किसी का लाखों का बिजली बिल बकाया है और नहीं देंगे तो कनेक्शन कटेगा ही। बिल जमा नहीं होगा तो डिस्कॉम कैसे चलेगा? उनसे जब बेनीवाल के बारे में पूछा गया तो बोले कि जनप्रतिनिधि को नियमों की पालना करनी चाहिए, यदि विधायक नहीं हैं और विधायक आवास दबाकर बैठे हैं तो यह कानून के विपरीत है। राजस्थान में कानून के विपरीत कोई भी काम नहीं चलेगा। बता दे कि लाखों का बकाया होने पर बिजली कनेक्शन काटने व सरकारी आवास खाली करने के नोटिस पर बेनीवाल ने सरकार व अधिकारियों को आड़े हाथ लिया था। बेनीवाल ने इसे सरकार की ओछी मानसिकता बताया था। बेनीवाल ने कहा था कि सरकारी विभागों के भी बकाया हैं, लेकिन उनके कनेक्शन नहीं काटे गए।

शहरों में भी अंत्योदय शिविर

विधि मंत्री पटेल ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय शिविर गांवों के लोगों के लिए बड़ी राहत लाए हैं। सोलह विभागों की सुविधाएं मौके पर ही मिल रही है। इससे गांव के मसले सुलझ रहे हैं। इसका सीधा फायदा हर गरीब हो रहा है, जो विभागों में नहीं जा पा रहे थे। पटेल ने कहा कि प्रदेश में अब तक का यह सर्वाधिक सफल अभियान है, जिससे ग्रामीणों को राहत मिल रही है। जल्दी ही ऐसा अभियान शहरों में शुरू होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story