राज्यपाल ने कहा, कैरी बैग की जगह जूट बैग के इस्तेमाल के प्रति जागरूक करने के लिए रचनात्मक पहल

राज्यपाल ने कहा, कैरी बैग की जगह जूट बैग के इस्तेमाल के प्रति जागरूक करने के लिए रचनात्मक पहल
WhatsApp Channel Join Now
राज्यपाल ने कहा, कैरी बैग की जगह जूट बैग के इस्तेमाल के प्रति जागरूक करने के लिए रचनात्मक पहल


जयपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को राजभवन से प्लास्टिक नहीं, जूट सही अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कैरी बैग की जगह जूट बैग के इस्तेमाल के प्रति जागरूक करने के लिए चलाए जाने वाले इस अभियान के लिए शुभकामनाएं दी तथा कहा कि यह महत्वपूर्ण पहल है।

मिश्र ने इस दौरान विद्यालय के बच्चों को जूट बैग प्रदान कर इस अभियान में सभी की भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के स्थान पर जूट का प्रयोग रचनात्मक सोच है। इस पहल को सभी आगे बढ़ाएं। प्लास्टिक समाज के लिए बहुत खतरनाक है।

राज्यपाल मिश्र ने कहा कि सिंगल यूज पर रोक के अंतर्गत अपने शहर को प्लास्टिक मुक्त करने में सब मिलकर सहयोग करें। उन्होंने इस अभियान की सराहना की तथा कहा कि सभी के समन्वित प्रयासों से प्लास्टिक मुक्त समाज के साथ पर्यावरण संरक्षण के साथ हम पारिस्थितिकी संतुलन स्थापित कर सकेंगे।

उन्होंने तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन और बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताते हुए कहा कि अधिकाधिक पौधे लगाने के साथ इस तरह के रचनात्मक अभियान ही मानव भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story