सूर्यनगरी मे सूर्यदेव के दर्शन नहीं, बादलों का डेरा
जोधपुर, 27 नवम्बर (हि.स.)। पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेशभर में रविवार को हुई बारिश ओलों की बरसात ने सर्दी की चमक को बढ़ा दिया है। अब तक तो गुलाबी ठंड का असर बना हुआ था, मगर रविवार को हुई बारिश ने सर्दी ने इजाफा कर दिया है।
मारवाड़ के जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर सिरोही और पाली में भी बारिश होने से सर्दी की रंगत बढ़ गई है। आज सूर्यनगरी में सुबह से ही सूर्यदेव दर्शन नहीं करा पाए। हालांकि कुछ देर के लिए सूर्यदेव बादलों की ओट से झांके में मगर फिर बादलों की ओट में छिप गए।
सर्दी बढऩे के साथ ही आज लोगों की दिनचर्या एकाएक बदल गई। जल्दी बिस्तर छोडऩे वालों को आज सुबह कब हुई पता ही नहीं चल पाया। जब तक नींद से जागते तब तक दिन भी चढ़ा नजर आया और आसमां बादलों मेें घिरा देखा गया। सुबह कुछेक स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। सर्दी के बढऩे से लोगों की दिनचर्या के साथ खानपान में भी बदलाव ला दिया है। सर्दी के मेवे मूंगफली, गजक, रेवड़ी और दूध फिणियों की डिमाण्ड भी बढ़ गई।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।