मॉडिफाई बसों में नहीं मिलेगी कोई रियायत, यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि- उप मुख्यमंत्री बैरवा
कोटा, 4 नवंबर (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने प्रदेश में हाल में हुई सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए सरकार की सख्त कार्रवाई की मंशा स्पष्ट की।
बैरवा ने मंगलवार सुबह अंता उपचुनाव में प्रचार के लिए रवाना होने से पहले सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जयपुर के हरमाड़ा क्षेत्र में डंपर से कुचलने की घटना बेहद दुखद है। इसके पहले फलोदी में भी बड़ा हादसा हुआ था। जयपुर की घटना में चालक शराब के नशे में था, जो अत्यंत गंभीर अपराध है। सरकार और परिवहन विभाग ऐसे मामलों पर सख्ती बरत रहा हैं। उन्होंने कहा कि हम शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। साथ ही हाईवे पर खड़े रहने वाले वाहनों पर भी सख्ती होगी ताकि फलोदी जैसे हादसे दोबारा न हों।
उपमुख्यमंत्री ने मॉडिफाइड स्लीपर कोच बसों पर भी सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि सरकार यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। उन्होंने साफ किया कि बस ऑपरेटरों को टैक्स या अन्य मामलों में रियायत दी जा सकती है, लेकिन मॉडिफाई बसों को किसी भी तरह की सहायता नहीं मिलेगी। जिन बसों में फायर सिस्टम या इमरजेंसी एग्जिट नहीं हैं, उन्हें सड़क पर नहीं चलने दिया जाएगा।
बैरवा ने बताया कि बस मालिकों ने सरकार के फैसले को स्वीकार कर लिया है। उन्हें दस दिन की मोहलत दी गई थी, लेकिन निर्देश दे दिए गए हैं कि सुधार का कार्य अभी से शुरू करें।
वाहन चालकों द्वारा चालान के डर से रॉन्ग साइड में भागने पर पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि नियमों का पालन करने वालों को डरने की जरूरत नहीं है। हमारा उद्देश्य चालान बढ़ाना नहीं, बल्कि दुर्घटनाओं को कम करना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

