ऊंट महोत्सव 2026 के सफल आयोजन के लिए एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने दी वित्तीय सहायता

WhatsApp Channel Join Now
ऊंट महोत्सव 2026 के सफल आयोजन के लिए एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने दी वित्तीय सहायता


बीकानेर, 07 जनवरी (हि.स.)। ऊंट उत्सव-2026 के लिए एनएलसी इंडिया लिमिटेड द्वारा जिला प्रशासन को 3 लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।

जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि को इससे जुड़ा चैक दिया गया। इस अवसर पर एनएलसी इंडिया लिमिटेड, बरसिंहसर परियोजना के परियोजना प्रमुख एस. विजय कुमार तथा मानव संसाधन विभाग के विभागाध्यक्ष (एचओडी) डॉ. एस. चंद्रशेखर भी उपस्थित रहे।

जिला कलेक्टर ने कहा कि एनएलसी इंडिया लिमिटेड का यह सहयोग बीकानेर की कला, पर्यटन एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं प्रचार–प्रसार में सहायक सिद्ध होगा। कंपनी ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए ऊंट महोत्सव 2026 के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दीं। एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में निरंतर सहयोग का विश्वास व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story