प्रो. निष्ठा जसवाल डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय की कुलपति नियुक्ति
जयपुर, 4 मार्च (हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र ने आदेश जारी कर हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, शिमला की पूर्व कुलपति प्रो. निष्ठा जसवाल को डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय, जयपुर के कुलपति पद पर नियुक्त किया है।
मिश्र ने राज्य सरकार के परामर्श से यह आदेश जारी किया है। मिश्र ने कुलपति पद पर यह नियुक्ति प्रो. निष्ठा जसवाल के कार्यभार संभालने की तिथि से 3 वर्ष या 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक इनमें से जो भी पहले के लिए की है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।