राज विस चुनाव: जयपुर की उन्नीस विधानसभा सीटों पर बीजेपी आगे

राज विस चुनाव: जयपुर की उन्नीस विधानसभा सीटों पर बीजेपी आगे
WhatsApp Channel Join Now


राज विस चुनाव: जयपुर की उन्नीस विधानसभा सीटों पर बीजेपी आगे


जयपुर, 3 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 33 जिला मुख्यालयों के 36 केंद्रों पर मतगणना जारी है। रुझानों में भाजपा को बहुमत मिल रहा है और कांग्रेस दूसरे नंबर पर चल रही है। जयपुर में उन्नीस विधानसभा सीटों में से बारह सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है और शेष सात सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है।

जयपुर की सिविल लाइंस सीट से भाजपा बढ़त बनाये हुए है। भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा 6 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे है। जयपुर के आदर्श नगर विधानसभा से कांग्रेस के रफीक खान 20 हजार 800 वोटों से आगे चल रहे है। सांगानेर में करीब 4 हजार 400 मतों से बीजेपी के प्रत्याशी भजनलाल शर्मा आगे चल रहे हैं। मालवीय नगर से 9 हज़ार 23 वोट से कालीचरण सराफ आगे चले रहे हैं। झोटवाड़ा में कांग्रेस के अभिषेक चौधरी 940 वोटों से आगे चल रहे है। हवामहल में कांग्रेस प्रत्याशी आर आर तिवाड़ी करीब 12 हजार वोटों से आगे चल रहे है। किशनपोल विधानसभा में अमीन कागजी आगे चल रहे है। विद्याधर नगर से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी आगे चल रही है और कांग्रेस से सीताराम अग्रवाल पीछे चल रहे है। कोटपूतली से भाजपा के हंसराज पटेल, विराटनगर से कुलदीप, दूदू से प्रेमचंद बैरवा, आमेर से सतीश पूनिया, जमवारामगढ़ से महेंद्र पाल मीणा, किशनपोल से चंद्रमनोहर बटवाडा, बगरू से कैलाश वर्मा, चाकसू से रामावतार बैरवा बढत बनाए हुए हैं और वहीं शाहपुरा से कांग्रेस के मनीष, चौमू से कांग्रेस शिखा मील, फुलेरा से कांग्रेस के विद्याधर सिंह और बस्सी से कांग्रेस के लक्ष्मण मीणा है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story