नाइन डॉट्स स्क्वेयर्स के तीसरे डिज़ाइन उत्सव का भव्य आगाज



जयपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। नाइन डॉट्स स्क्वेयर्स के तीसरे डिज़ाइन उत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को जयपुर के प्रख्यात आर्किटेक्ट रवि गुप्ता द्वारा किया गया। आरआईसी में आयोजित यह तीन दिवसीय उत्सव भारतीय हस्तशिल्प को नए आयाम देने का प्रयास है, जिसमें 60 से अधिक स्टॉल्स की प्रदर्शनी हो रही है।
उत्सव में पारंपरिक शिल्पकला जैसे मोची टाका, आइनाकारी, मेटल ठुकाई, पिछवाई पेंटिंग, और पीतल-पत्थर की इनले से निर्मित अनूठे उत्पादों को आधुनिक डिज़ाइन के साथ प्रस्तुत किया गया है। पेपर हनी कॉम्ब बोर्ड का उपयोग करके बनाई गई गैलरी भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। साथ ही, जयपुर और आसपास की बावड़ियों के संरक्षण और जागरूकता के लिए विशेष अनुभव प्रस्तुत किया गया है।
इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि आर्किटेक्ट रवि गुप्ता, रश्मि गुप्ता, गौरव अग्रवाल, शालिनी गहलोत, कविता जैन, डिज़ाइनर सुनीता शेखावत, सीनियर आर्किटेक्ट ध्रुव गुप्ता, संजय कोठरी, प्रमोद जैन, जयश्री पेरिवाल और विमल चौधरी सहित कई विशिष्ट व्यक्तित्व शामिल हुए।
क्यूरेटर रितु खंडेलवाल ने बताया कि उत्सव का पहला दिन आर्ट गैलरी, नुक्कड़ नाटक पानी के रंग बावड़ी के संग, ओरिगामी वर्कशॉप, ब्लॉक प्रिंटिंग वर्कशॉप और डिजिटल म्यूजियम के साथ शानदार रहा। आगंतुकों ने विभिन्न गतिविधियों का आनंद लेते हुए इस डिज़ाइन फेस्टिवल को खास अनुभव बताया।
फेस्टिवल के दूसरे दिन शनिवार को प्ले विथ क्ले वर्कशॉप, मार्बल इफेक्ट वर्कशॉप, ब्लू पॉटरी वर्कशॉप और डेकोपेज वर्कशॉप का आयोजन होगा। नुक्कड़ नाटक, लाइव म्यूज़िक और विभिन्न प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी भी दर्शकों को लुभाएगी। खास तौर पर, आंख बंद करके क्ले से आर्ट बनाने की अनोखी गतिविधि हर आयु वर्ग के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी। यह फेस्टिवल न केवल डिज़ाइन नवाचार को प्रोत्साहन दे रहा है, बल्कि पर्यावरणीय जागरूकता को भी बढ़ावा दे रहा है। यहां प्रदर्शित उत्पादों और डिज़ाइनों के माध्यम से कार्बन फुटप्रिंट कम करने और पारंपरिक शिल्प को आधुनिक तकनीक के साथ जोड़ने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर