निहाल मेहरा बने मिस्टर जोधपुर 2026

WhatsApp Channel Join Now
निहाल मेहरा बने मिस्टर जोधपुर 2026


जोधपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। जोधपुर बॉडी बिल्डिंग संघ द्वारा 50वीं गोल्डन जुबली मिस्टर जोधपुर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए निहाल मेहरा ने मिस्टर जोधपुर 2026 का खिताब अपने नाम किया, जबकि आदिल रंगरेज रनरअप रहे। जावेद अबासी फस्र्ट रनरअप बने। प्रतियोगिता में करीम अंसारी को मोस्ट इम्प्रूव्ड बॉडीबिल्डर और विशाल सोनगरा को बेस्ट पोजऱ का अवार्ड प्रदान किया गया। इसी प्रतियोगिता में जूनियर मिस्टर जोधपुर का खिताब भरत गोखलानी ने जीता। यश माकड़ ने मसल्स मैन का खिताब अपने नाम किया, जबकि जूनियर वर्ग में बेस्ट पोजऱ का अवार्ड सलमान मलिक को दिया गया।

जोधपुर बॉडी बिल्डिंग संघ के अध्यक्ष रफीक अंसारी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी जूनियर और सीनियर खिलाड़ी आगामी 11 जनवरी को कोटा में आयोजित होने वाली 53वीं सीनियर एवं 28वीं जूनियर मिस्टर राजस्थान स्टेट बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में जोधपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि वीर 47 कंपनी के डायरेक्टर आरिफ, राजू भाटी, मुकेश सिंघवी, दीपक सोनी एवं प्रमोद कुमार धनाडिया रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story