निफ्ट जोधपुर में नेशनल हैंडलूम डे पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
निफ्ट जोधपुर में नेशनल हैंडलूम डे पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित


निफ्ट जोधपुर में नेशनल हैंडलूम डे पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित


जोधपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान में 10वें नेशनल हैंडलूम डे के मौके पर बुधवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम में हैंडलूम के प्रचार प्रसार के लिए फैकल्टी और स्टूडेन्ट्स ने रैम्प वॉक किया और कैंपस परिसर में वॉकथॉन का आयोजन किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि एडीएम जोधपुर श्वेता कोचर ने कहा कि शिल्पकारों के प्रोत्साहन के लिए हैंडलूम वॉक एक सराहनीय कदम है। शिल्पकार देश की विरासत को संजोने का कार्य करते है ऐसे में हम सभी को हैंडलूम के उत्पादों को खरीद कर आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में योगदान देना चाहिए। सरकार की ओर से वोकल फॉर लोकल के लिए ​लगातार प्रयास हो रहे है। पिछले 10 सालों में हैंडलूम सेक्टर में क्रांति आ गई है, हमें आगे भी ऐसे प्रयास करने होंगे जिससे भारत का कपडा और उत्पाद विश्व में अपनी पहचान बना सकें और ​हमारे शिल्पकारों को संबल मिल सकें।

इस मौके पर निदेशक प्रो.जीएचएस प्रसाद ने कहा कि भारत की धरोहर और संस्कृति को धागों के माध्यम से सहजने में शिल्पकारों और बुनकरों का योगदान अतुलनीय है। भारतीय हैंडलूम की हर डिज़ाइन में हमारे कारीगरों की मेहनत छिपी है ऐसे में भारतीय उत्पादों को खरीद कर शिल्पकारों का मनोबल बढ़ाना चाहिए। प्रसाद ने सभी फैकल्टी और कर्मचारियों से सप्ताह में कम से कम एक दिन हैंडलूम पहनने की अपील की| सीआईसी डॉ. शीतल सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में हैंडलूम उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक प्रो.हरलीन साहनी, सीएसी डॉ शिखा गुप्ता, टेक्सटाइल डिजाइन के सीसी डॉ चेतराम मीणा और सभी फैकल्टी मेम्बर्स मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / इंदु / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story