निफ्ट जोधपुर में तिरंगा यात्रा निकाली और 100 पौधे लगाए

WhatsApp Channel Join Now
निफ्ट जोधपुर में तिरंगा यात्रा निकाली और 100 पौधे लगाए


निफ्ट जोधपुर में तिरंगा यात्रा निकाली और 100 पौधे लगाए


जोधपुर, 14 अगस्त (हि.स.)।राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान में ​हर घर तिरंगा अभियान के ​तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस मौके पर संस्थान के निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने बताया कि छात्र—छात्राओं को स्वतंत्रता एवं तिरंगे के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और सभी को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया।

इसके बाद यूनियन बैंक आफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत स्टूडेन्ट्स, फैकल्टी और ​अधिकारियों ने 100 पौधे लगाये। इस मौके पर यूनियन बैंक आफ इंडिया के रीजनल मैनेजर धीरज शर्मा ने युवाओं से अपनी माँ के प्रति प्रेम,आदर और सम्मान के प्रतीक के रूप में एक पेड़ लगाने और धरती माता की रक्षा करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में यूनियन बैंक आफ इंडिया के करवर शाखा के मैनेजर महेश चंद्र कछवाहा सहित सभी फैकल्टी मेंबर्स, कर्मचारी, स्टूडेन्ट्स मौजूद रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / इंदु / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story