निफ्ट जोधपुर के निदेशक प्रो. प्रसाद की राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
निफ्ट जोधपुर के निदेशक प्रो. प्रसाद की राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात


जयपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। जोधपुर। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) जोधपुर के निदेशक प्रो. (डॉ) जीएचएस प्रसाद ने राजस्थान राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे़ से शिष्टाचार मुलाकात की । इस दौरान प्रसाद ने राज्यपाल को निफ्ट की ओर से फैशन के क्षेत्र में किये जा रहे नवाचारों और आर्टिजन के प्रोत्साहन के लिए किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया।

निफ्ट जोधपुर के निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने बताया कि निफ्ट का दीक्षांत समारोह का आयोजन 22 नवम्बर 2024 को किया जायेगा। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे़ होंगे। इसके लिए उन्होंने सहमति प्रदान कर दी है । प्रसाद ने बताया कि इस समारोह में 210 स्टूडेंट्स को डिग्री और गोल्ड मैडल भी दिए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि निफ्ट जोधपुर में फैशन कम्युनिकेशन, फैशन डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइन, फैशन टेक्नोलॉजी, एक्सेसरी डिजाइन में बैचलर डिग्री और फैशन मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री कराई जाती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story