नियाम को मिला प्रतिष्ठित स्कॉच पुरस्कार
जयपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। चौधरी चरण सिंह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल मार्केटिंग एग्री बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर को गोल्ड श्रेणी में प्रतिष्ठित स्कॉच पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। नियाम के लिए यह पुरस्कार निदेशक डॉ रमेश मित्तल ने कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली में प्राप्त किया।
सीसीएस नियाम के निदेशक डॉ रमेश मित्तल ने इस अवसर पर कहा कि यह पुरस्कार कृषि एवं किसान कल्याण के समर्थन के तहत कृषि स्टार्टअप विकास, सलाह और वित्त पोषण के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता और समर्पण को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि नियाम ने अपनी नॉलेज पार्टनर की भूमिका में अपने सहभागी संस्थानों के साथ पिछले चार साल में 600 से ज्यादा एग्री स्टार्टअप्स को प्रशिक्षण दिया है और भारत के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के रफ़्तार स्कीम के तहत 225 से ज्यादा स्टार्टअप को 28 करोड़ रुपए से ज्यादा का अनुदान दिया है। साथ ही हमारे स्टार्टअप्स द्वारा 100 से ज्यादा इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स दाखिल किए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।