पूर्व केबिनेट मंत्री के अतिक्रमण के आगे एनएचएआई की कार्रवाई फुस्स, दो सीढ़ी तोड़ कर खानापूर्ति

पूर्व केबिनेट मंत्री के अतिक्रमण के आगे एनएचएआई की कार्रवाई फुस्स, दो सीढ़ी तोड़ कर खानापूर्ति
WhatsApp Channel Join Now
पूर्व केबिनेट मंत्री के अतिक्रमण के आगे एनएचएआई की कार्रवाई फुस्स, दो सीढ़ी तोड़ कर खानापूर्ति


भरतपुर, 13 मार्च (हि.स.)। हलैना थाना इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की अधिग्रहित की गई जमीन पर अतिक्रमण हटाने का कार्रवाई औपचारिक साबित हुई।

अमोली टोल प्लाजा के पास स्थित कांग्रेस के पूर्व सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव के ऑफिस पर मंगलवार को नोटिस चस्पा करके अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया था। एनएचएआई के सेफ्टी मैनेजर की मौजूदगी में बुधवार को सिर्फ ऑफिस की दो सीढियां तोड़कर खानापूर्ति कर ली गई। इस जमीन को एनएचएआई ने साल 2008 में अधिग्रहण कर लिया था।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुराधा/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story