प्रेस क्लब नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की मुख्यमंत्री से मुलाकात

जयपुर, 4 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से शुक्रवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा के नेतृत्व में नवनिर्वाचित प्रबन्ध कार्यकारिणी ने शिष्टाचार भेंट कर आत्मीय मुलाकात की। इस दौरान प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री को प्रेस क्लब में आमंत्रित किया। पत्रकारों की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की और ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री ने प्रबन्ध कार्यकारिणी को पत्रकारों की समस्याओं एवं प्रेस क्लब जीर्णो द्वार का आश्वासन दिया।
क्लब महासचिव मुकेश चौधरी ने बताया कि प्रबन्ध कार्यकारिणी के प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकारों के लिए लागू आरजेएचएस के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। चौधरी ने बताया कि अध्यक्ष मुकेश मीणा के नेतृत्व में प्रबन्ध कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री को पिंकसिटी प्रेस क्लब जीर्णोद्धार, सोलर प्लांट एवं पत्रकार आवास योजना, अधिस्वीकरण सरलीकरण, पत्रकार सुरक्षा कानून, लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों का संरक्षण एवं नई विज्ञापन नीति लागू करने का ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सकारात्मकता के साथ पत्रकारों की सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया साथ ही पिंकसिटी प्रेस क्लब जीर्णोद्धार एवं क्लब में सोलर प्लांट स्थापित करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रबन्ध क्लब उपाध्यक्ष डॉ. मोनिका शर्मा, परमेश्वर प्रसाद शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास शर्मा एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य मणि माला शर्मा, ओमवीर भार्गव, दिनेश सैनी, दीपक सैनी, ज्ञानेंद्र मिश्रा, अनीता शर्मा, निखलेश शर्मा, शालिनी श्रीवास्तव, उमंग माथुर,विकास आर्य उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश