जिला चिकित्सालय में सुविधाओं का विस्तार कर राष्ट्रीय स्तर पर दिलाएंगे पहचान

WhatsApp Channel Join Now
जिला चिकित्सालय में सुविधाओं का विस्तार कर राष्ट्रीय स्तर पर दिलाएंगे पहचान


जिला चिकित्सालय में सुविधाओं का विस्तार कर राष्ट्रीय स्तर पर दिलाएंगे पहचान


चित्तौड़गढ़, 24 अगस्त (हि.स.)। जिले के सबसे बड़े चिकित्सालय श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में विगत कुछ वर्षों से प्रमुख चिकित्सा अधिकारी रहे डॉक्टर दिनेश वैष्णव के प्रतिस्थापन की प्रतीक्षा में होने के बाद चिकित्सालय के नए पीएमओ डॉक्टर जयसिंह मीणा ने शनिवार को कार्य भार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर चिकित्सालय के चिकित्सक मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत में पीएमओ ने कहा कि यहां की व्यवस्थाओं में सुधार कर जिला चिकित्सालय की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएंगे।

जिला चिकित्सालय में पदभार ग्रहण करने के बाद नव नियुक्त पीएमओ मीणा ने कहा विगत लंबे समय से चिकित्सालय में व्यवस्थाओं का आलम देखा जा रहा है, जिनमें काफी सुधार की आवश्यकता है। इसके लिए एक विशेष रणनीति के बना कर कार्य होंगे। इससे कि चिकित्सालय में अपना उपचार करवाने के लिए आने वाले मरीज और उनके परिजनों को अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके। साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ सभी को मिल सके। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में कई क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है, जिस पर सहयोगी चिकित्सकों और कर्मचारियों से चर्चा करने के बाद इस पर कार्य योजना बनाकर सुधार किए जाएंगे। उनकी प्राथमिकता रहेगी कि जिला चिकित्सालय में सुविधाओं का विस्तार करके प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलाई जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story