पुलिस मुख्यालय में नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह गुरुवार को
Jan 1, 2025, 19:18 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
जयपुर, 1 जनवरी (हि.स.)। पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को नववर्ष स्नेह मिलन समारोह मनाया जाएगा।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशासन, कानून एवं व्यवस्था विशाल बंसल ने बताया कि गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे से पुलिस मुख्यालय के मुख्य पोर्च के सामने स्थित लॉन पर नव वर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पुलिस मुख्यालय में कार्यरत समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी तथा पुलिस मुख्यालय से बाहर जयपुर शहर में कार्यरत समस्त भारतीय पुलिस सेवा तथा राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी शामिल होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

