पुलिस मुख्यालय में नववर्ष स्नेह मिलन: पुलिस महानिदेशक ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं
जयपुर, 1 जनवरी (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक यू आर साहू ने सोमवार सुबह पुलिस मुख्यालय में नववर्ष के अवसर पर आयोजित स्नेह मिलन में पुलिस अधिकारियों,जवानों और कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
साहू ने इस अवसर पर आयोजित सलामी गार्ड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नए साल का अवसर नए जोश,नई उमंग और नए उत्साह का अवसर होने के साथ ही सकारात्मकता के साथ नए संकल्प लेने का भी है। उन्होंने पूर्ण निष्ठा, लगन और तत्परता से अपने उत्तरदायित्वों को निभाकर राजस्थान को अपराध मुक्त, सुरक्षित और शांतिपूर्ण प्रदेश बनाए रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
पुलिस महानिदेशक साहू ने कहा कि नया साल केवल एक नई शुरुआत ही नहीं बल्कि यह हमें निरंतर आगे बढ़ने की और नित नया सीखने के लिए भी प्रेरित करता है। बीते वर्ष से सीख लेकर एक नई उम्मीद के साथ आगे बढ़ना है।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक जेल भूपेंद्र कुमार दक, पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था राजीव शर्मा, पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण जंगा श्रीनिवास, पुलिस महानिदेशक साइबर सुरक्षा डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस राजेश निर्वाण, हेमंत प्रियदर्शी, संजय अग्रवाल, गोविंद गुप्ता, अनिल पालीवाल, आनंद श्रीवास्तव, अशोक राठौड़, मालिनी अग्रवाल, प्रशाखा माथुर, बीजू जार्ज जोसेफ, स्मिता श्रीवास्तव, विनीता ठाकुर सचिन मित्तल संजीब नार्झरी, विशाल बंसल, वी के सिंह, हवा सिंह घुमरिया, एस सेंगत्थिर, बिपिन कुमार पांडे, पी रामजी, भूपेंद्र साहू सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, पुलिस जवान एवं पुलिस मुख्यालय में तैनात कर्मचारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।