जनजाति अंचल में बनेंगे नवीन छात्रावास भवन

WhatsApp Channel Join Now
जनजाति अंचल में बनेंगे नवीन छात्रावास भवन


उदयपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए अध्ययन सुविधाएं बढ़ाने एवं गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए सतत प्रयासरत है। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के माध्यम से इन प्रयासों को मूर्त रूप प्रदान किया जा रहा है और इसके सुखद परिणाम भी नजर आ रहे हैं।

जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी के संवेदनशील प्रयासों से बजट घोषणा अनुरूप टीएसपी क्षेत्र में उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, के 4 आश्रम छात्रावासों के खस्ताहाल भवनों के स्थान पर कुल तीन सौ विद्यार्थियों की क्षमता के सर्वसुविधायुक्त 4 नवीन आश्रम छात्रावास भवनों के निर्माण हेतु 13.60 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

यहां होगा छात्रावासों का पुनर्निर्माण

आयुक्त केवलरमानी ने बताया कि जारी स्वीकृति अनुसार बांसवाड़ा जिले की छोटी सरवन पंचायत समिति के बालक आश्रम छात्रावास दानपुर में 70 विद्यार्थियों की क्षमता वाले छात्रावास पर 340 लाख रुपये, डूंगरपुर जिले की दोवड़ा पंचायत समिति के बालक आश्रम छात्रावास कहारी में 75 की क्षमता वाले छात्रावास पर 340 लाख रुपये, डूंगरपुर जिले की चिखली पंचायत समिति के बालक आश्रम छात्रावास डूंगरसारण में 50 की क्षमता वाले छात्रावास पर 280 लाख रुपये तथा उदयपुर जिले की फलासिया पंचायत समिति के बालक आश्रम छात्रावास फलासिया में 105 की क्षमता वाले छात्रावास के पुनर्निर्माण पर 400 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि समस्त छात्रावासों के पुनर्निर्माण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को कार्यकारी एजेंसी मनोनीत किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story