नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एवं आगरा फोर्ट-अजमेर ट्रेन दौराई स्टेशन से चलेगी
अजमेर, 30 जनवरी(हि.स)। अजमेर यार्ड में मरम्मत कार्य चलने के कारण नई दिल्ली-अजमेर-नई दिल्ली एवं आगरा फोर्ट-अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा अस्थाई तौर पर दौराई स्टेशन से आगमन व प्रस्थान करेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण दिल्ली-अजमेर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस एवं आगरा फोर्ट-अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा 31 जनवरी 24 से 04 फरवरी तक दौराई स्टेशन से आगमन व प्रस्थान करेगी।
दोहरीकरण कार्य के लिए रेल यातायात प्रभावित, 04 ट्रेन रद्द रहेगी
पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जबलपुर मण्डल पर कटनी-सिंगरौली रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
गाडी संख्या 19608, मदार-कोलकाता रेलसेवा 12.फरवरी 24 व 19 फरवरी 24 को रद्द रहेगी। गाडी संख्या 19607, कोलकाता-मदार रेलसेवा 15 फरवरी 24 व 22 फरवरी 24 को रद्द रहेगी। गाडी संख्या 18009, संतरागाछी-अजमेर रेलसेवा 09.फरवरी 24, 16 फरवरी .24 व 23.फरवरी 24 को रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 18010, अजमेर-संतरागाछी रेलसेवा 11 फरवरी 24, 18.फरवरी 24 व 25.फरवरी 24 को रद्द रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।