दसवीं बोर्ड के पेपर प्रिंटिंग प्रेस से पैकिंग में लापरवाही राजस्थान बोर्ड की साख पर पड़ी भारी

दसवीं बोर्ड के पेपर प्रिंटिंग प्रेस से पैकिंग में लापरवाही राजस्थान बोर्ड की साख पर पड़ी भारी
WhatsApp Channel Join Now
दसवीं बोर्ड के पेपर प्रिंटिंग प्रेस से पैकिंग में लापरवाही राजस्थान बोर्ड की साख पर पड़ी भारी


अजमेर, 19 मार्च (हि.स )। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा के प्रश्न पत्र सीधे प्रिंंटिंग प्रेस से परीक्षा केंद्र तक वितरण में रही लापरवाही बोर्ड की साख पर भारी पड़ रही है।

बीते मंगलवार 12 मार्च को प्रदेशभर में 10वीं बोर्ड के हिंदी विषय की परीक्षा, और 16 मार्च को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित कराई थी, जिसमें अब बड़ी लापरवाही का खुलासा हुआ है। कुछ केंद्र अधीक्षकों ने बोर्ड प्रशासन को लिखे पत्र में बताया कि उनके परीक्षा केंद्रों पर अलग-अलग सीरीज के प्रश्न पत्र मिले है और बोर्ड पेपर लिफाफे की सील टूटी हुई पाई गई है। बताया जाता है कि बोर्ड अब पेपर लीक होने के अंदेशे के साथ केंद्र अधीक्षकों के लिफाफे में डाल कर भेजे गए पत्र का मजमून लीक होने से भी हैरान है।

बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने इस मामले में प्रिंटिंग प्रेस के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इसमें बोर्ड कर्मचारियों का कोई लेना देना नहीं है। पेपर प्रिंटिंग प्रेस से ही परीक्षा केंद्र जाते हैं वहां किस तरह की लापरवाही रही जैसे जैसे सूचना मिली, कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बोर्ड पेपर लीक होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया है। आपको बता दें कि ये दोनों लेटर ब्यावर जिले के दो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से सामने आए हैं, जिसके बाद बोर्ड प्रशासन ने अपनी जांच शुरू कर दी है। और जल्द ही सच्चाई का पता लगाकर कार्रवाई की बात कही जा रही है.

सीरिज के दो प्रश्न पत्र गायब

पहला लेटर 12 मार्च को ब्यावर जिले में कुशालपुरा केंद्राधीक्षक ने लिखा था, जिसमें उन्होंने आरबीएसई को बताया था कि, 'केंद्र क्रमांक - 20015 पर आज आयोजित हिंदी विषय के पेपर की क्रम संख्या में त्रुटि पाई गई। परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र के दो लिफाके मिले थे। इनसे से 1 लिफाके प्रश्न पत्र सीरिज से दो पेपर गायब थे। लिफाफे में प्रश्न पत्र क्रम संख्या 1820497 और 1820499 प्राप्त नहीं हुए।'

'प्रश्न पत्र की सील टूटी हुई मिली

इसके बाद दूसरा लेटर ब्यावर जिले के देवली कलां विद्यालय में तैनात केंद्राधीक्षक ने बोर्ड को 16 मार्च के दिन लिखा था। पत्र में बताया गया कि, 'सामाजिक विज्ञान के पेपर परीक्षा केंद्र संख्या (20023) पर सील खुला लिफाफा प्राप्त हुआ, और सीरिज के पेपर की बजाय दूसरी सीरिज का प्रश्न पत्र मिला. जिसकी सूचना बोर्ड को दी जा रही है। लिफाफे में 6000541 से 6000560 सीरिज के पेपर थे। लेकिन इनमें 6000547 सीरिज वाला पेपर नहीं था. उसकी बजाय 5856965 सीरिज का पेपर निकाला था।'

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story