नीट-यूजी परीक्षा में आवेदन की अंतिम तिथि सात दिन बढाने की मांग

नीट-यूजी परीक्षा में आवेदन की अंतिम तिथि सात दिन बढाने की मांग
WhatsApp Channel Join Now
नीट-यूजी परीक्षा में आवेदन की अंतिम तिथि सात दिन बढाने की मांग


कोटा, 7 मार्च (हि.स)। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी,2024 की ऑनलाइन प्रक्रिया में तकनीकी समस्या आ जाने से हजारों विद्यार्थी अपना पंजीयन करवाने का इंतजार कर रहे हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित इस परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 मार्च है। देशभर के मेडिकल विद्यार्थियों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मांग की कि नीट-यूजी परीक्षा,2024 के लिये ऑनलाइन आवेदन की तिथि 7 दिन और बढ़ाई जाए, क्योंकि इस समय उनको कई समस्याएं आ रही है। आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेशन के कारण ओटीपी नहीं आ पा रहा है। मोबाइल नम्बर या पैन कार्ड से आधार नम्बर को लिंक करवाने में 7 से 10 दिन का समय लग रहा है, ऐसे में कम से कम इतने दिनों की तिथियां बढ़नी चाहिए।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि 5 मई को होने वाली नीट-यूजी परीक्षा के लिए 21 लाख से अधिक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। यह परीक्षा एमबीबीएस की 1.10 लाख सीटों के साथ 26 हजार बीडीएस एवं युनानी, होम्योपैथ, वैटनरी, आयुर्वेद व नर्सिंग सहित लगभग 2 लाख सीटों के लिए पेन-पेपर मोड में आयोजित होगी।

मिश्रा ने बताया कि 2013 में 7 लाख 17 हजार 127 पंजीयन थे, जो 2023 में बढकर 20 लाख 87 हजार 462 हो चुके हैं। इस वर्ष पंजीयन 22 लाख 50 हजार तक होने की संभावना है। बड़ी संख्या में विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं लेकिन तकनीकी समस्या आ जाने से उनको परेशानी हो रही है। उनके ईमेल पर ओटीपी वेरिफिकेशन कोड नहीं आ रहा है। जिससे 6 मार्च शाम 4 बजे से पंजीयन अटके हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story