बाड़मेर के जरूरतमंद एवं हुनरमंद छात्र-छात्राओं को मिली 18 लाख की सालाना छात्रवृति

WhatsApp Channel Join Now
बाड़मेर के जरूरतमंद एवं हुनरमंद छात्र-छात्राओं को मिली 18 लाख की सालाना छात्रवृति


बाड़मेर, 20 अगस्त (हि.स.)। सामाजिक कार्यकर्ता अंतर्राष्ट्रीय फैशन डिज़ाइनर डॉ रूमा देवी द्वारा बाड़मेर व बालोतरा जिले के ग्रामीण प्रतिभावान विद्यार्थियों को दी जाने वाली 18 लाख की रूमा देवी-सुगणी देवी अक्षरा छात्रवृत्ति के तहत रूमा देवी फाउंडेशन द्वारा उनके क्राफ्ट सेंटर बलदेव नगर, बाङमेर में रविवार को जिला स्तरीय छात्रवृत्ति वितरण के प्रथम चरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय गति शक्ति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनोज चौधरी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी भविष्य के विश्व निर्माता हैं। वह आत्मविश्वास व दृढ़ निश्चय की प्रतिमा, धरातल से जुड़ी रूमा देवी से सीखें की अभाव कुछ नहीं होता । एक सफलता प्राप्त कर रुके नहीं क्योंकि आराम जीवन का लक्ष्य नहीं है। उन्होने विद्यार्थियों को अपने कैरियर पड़ावों की जानकारी देते हुए कहा कि जीवन का लक्ष्य सेवा करना होना चाहिए। यह रूमा देवी - सुगणी देवी अक्षरा छात्रवृत्ति विद्यार्थियों के सपनों को मंजिल देने का एक सार्थक प्रयास है।

रूमादेवी फाउंडेशन की निदेशक डॉ. रूमा देवी ने कहा कि ये अक्षरा छात्रवृत्ति की परिकल्पना पिछले तीन वर्षों से हकीकत बन पा रही है। उन्होंने कहा कि वह बचपन में पढ़ नहीं पाई थी जिसकी कमी उन्हें आज भी महसूस होती है, ये कमी अन्य बालिकाओ को भविष्य में महसूस न हो इसीलिए अक्षरा छात्रवृत्ति योजना में 60 प्रतिशत बेटियों को लाभांवित कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय एथलीट चतरू सारण का उदाहरण देते हुए कहा कि चतरु जैसी प्रतिभावान बेटियां आगे बढ़ समाज को बेटियों के प्रति सोच को बदलने पर मजबूर कर रही हैं तथा समाज बेटियों को आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित हो रहा है।

सीआरपीएफ के नव चयनित उप निरीक्षक राहुल गवारिया, अंतरराष्ट्रीय एथलीट चतरू सारण, राजकीय महाविद्यालय शिव के प्राचार्य नीम्बसिंह पंवार, सेवानिवृत्त व्याख्याता रुपाराम नामा, हरि गढवाल ने भी विचार रखे।

संस्थान सचिव विक्रम सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया। पिछले वर्ष के अक्षरा छात्रवृत्ति के लाभार्थी रामावतार ने छात्रवृत्ति के सहयोग से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में चयन होने पर फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव /ईश्वर

Share this story