एनसीबी के जोनल निदेशक घनश्याम सोनी को डीजी डिस्क सम्मान

WhatsApp Channel Join Now
एनसीबी के जोनल निदेशक घनश्याम सोनी को डीजी डिस्क सम्मान


जोधपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो राजस्थान के ज़ोनल निदेशक घनश्याम सोनी को उनके सराहनीय प्रयासों, नेतृत्व और क्षेत्र में नशे की समस्या को रोकने में प्रभावी दिशा देने के लिए एनसीबी के महानिदेशक द्वारा प्रतिष्ठित डीजी डिस्क से सम्मानित करने की घोषणा की गई है।

यह पुरस्कार ज़ोनल निदेशक घनश्याम सोनी के राजस्थान में अवैध ड्रग्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, अंतर-एजेंसी समन्वय को सुधारने और ड्रग तस्करी नेटवर्क के खिलाफ महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करने के लिए दिया जा रहा है। उनके नेतृत्व में एनसीबी राजस्थान जोन ने कई प्रभावशाली ऑपरेशन किए हैं, जिनमें से मुख्य ऑपरेशन ऑपरेशन शंकर(865 किलोग्राम गांजा), ऑपरेशन प्रहार (2413 किलोग्राम डोडा चूरा), ऑपरेशन सिन्थेटिक ड्रग (एमडी लैब) है जो एनसीबी ने राजस्थान के विभिन्न जिलों मुख्यत श्री गंगानगर, बाड़मेर, जालोर, सांचौर, सिरोही, जोधपुर के क्षेत्रों में किया। इसके अतिरिक्त घनश्याम सोनी के केंद्रित प्रयासों ने नशीली दवाओं के वित्तीय लेन देन की पहचान और ड्रग से प्राप्त आय की जब्ती में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इनके निर्देशन व मार्गदर्शन में एनसीबी राजस्थान द्वारा की जा रही वित्तीय जांचों ने नशीली दवाओं की तस्करी नेटवर्क को उनके आर्थिक आधार को निशाना बनाकर तस्करों की रीढ़ तोडऩे में अहम योगदान दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story