दलित की भूमि का नामांतरण सामान्य के नाम दर्ज करने के विरोध में नायक समाज गुरुवार को करेगा धरना-प्रदर्शन

दलित की भूमि का नामांतरण सामान्य के नाम दर्ज करने के विरोध में नायक समाज गुरुवार को करेगा धरना-प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
दलित की भूमि का नामांतरण सामान्य के नाम दर्ज करने के विरोध में नायक समाज गुरुवार को करेगा धरना-प्रदर्शन


जयपु, 21 फ़रवरी (हि.स.)। एक दलित परिवार की ढाई बीघा जमीन को जनरल (सामान्य) के नाम दर्ज करने के विरोध में कालवाड़ तहसील कार्यालय के सामने नायक समाज विकास संस्था के नेतृत्व में गुरुवार को हजारों की संख्या में दलित नागरिकों की ओर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की घोषणा की गई है। इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश के कई जिलों से घुंमतू समाज के लोग शामिल होंगे।

नायक समाज विकास संस्था के उपाध्यक्ष संजय सिंह अडिया ने आरोप लगाया है कि गिर्राज खंडेलवाल, रजनी खंडेलवाल, अशोक खंडेलवाल आदि लोगों ने जयपुर के कालवाड़ तहसील में कार्यरत कर्मचारियों से मिली भगत की और फिर अनपढ़ दलित परिवार की करोड़ों की ढाई बीघा भूमि का नामांतरण इन लोगों के पक्ष में कर दिया है। इसके अलावा इन लोगों ने गुंडे-बदमाशों के दम पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। नायक समाज में इसको लेकर रोष व्याप्त हैं और तहसील कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन की घोषणा की है। नायक समाज विकास संस्था के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम नायक ने कहा की राजस्थान में दलित समाज पर आक्रमण की बढ़ती इस प्रकार की घटनाओं का विरोध करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उन्होंने संभागीय आयुक्त को शिकायत की है। लेकिन अभी तक इस मामले में लिप्त पाए गए कर्मचारी सहित गिर्राज खंडेलवाल, रजनी खंडेलवाल, अशोक खंडेलवाल आदि लोगों के खिलाफ न ही मुकदमा दर्ज किया गया है और न ही किसी प्रकार की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जिसके चलते समाज को आंदोलन की राह पकड़नी पड़ रही है। इसी के चलते गुरुवार को कालवाड़ तहसील कार्यालय के सामने हजारों घुमंतू समाज के पंच-पटेल एवं नागरिकों के साथ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करने जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story