नायब तहसीलदार साढे तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
जयपुर, 3 जून (हि. स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भरतपुर की स्पेशल यूनिट ने उप तहसील झील का बाड़ा बयाना जिला भरतपुर के गिरदावर हाल कार्य व्यवस्था नायब तहसीलदार बाल स्वरूप धाकड़ को परिवादी से साढे तीन रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी भरतपुर की स्पेशल यूनिट को परिवादी ने शिकायत दी कि बयनामा रजिस्टर्ड करने की एवज में नायब तहसीलदार बाल स्वरूप धाकड़ 3 हजार 500 रुपये की रिश्वत राशि मांग कर रहा है।
एसीबी भरतपुर की स्पेशल यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार बाल स्वरूप धाकड़ को 3 हजार 500 रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है।
हिंदुस्थान समाचार /दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।