नवसंवत्सर: नगर परिक्रमा के लिये निकले अश्व
जयपुर , 6 अप्रैल (हि.स.)। नव संवत्सर 2081 प्रारम्भ का प्रचार करने के लिये शनिवार को चार श्वेत अश्वों (घोडे) को जयपुर के आराध्य देव गोविन्द देवजी से जयपुर के प्रमुख संत महंत, प्रबुद्ध व्यक्तियों एवं विद्वान पंडितों ने विधिवत पूजा अर्चना कर रवाना किया। यह अनूठा कार्यक्रम नवसंवत्सर के प्रति जागरुकता लाने और नव संवत्सर 2081 का प्रचार प्रसार करने के लिये किया गया। जिसमें श्वेत अश्वों के दोनों तरफ नव संवत्सर की शुभकामनाओं के बैनर लगे हुये है। आगे ढोल बज रहे है। घोडे के उपर छतरी और नाचते गाते हुये कार्यकर्ता साथ चल रहे है।
संस्कृति युवा संस्था एवं नव संवत्सर उत्सव समारोह समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने विधि विधान से विद्वान पंडितों के साथ वैदिक रीति के साथ अश्वों की पूजा अर्चना करवाई।
इसके पूर्व गोविन्द देवजी के महंत मानस गोस्वामी ने पूजा अर्चना की और संत महंतों का स्वागत किया और उपस्थित लोगो को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर हाथोज दक्षिण मुखी बालाजी महंत एवं विधायक बालमुकुंद आचार्य महाराज, सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य राजेश्वर, गीता गायत्री मंदिर के पं. राजकुमार चतुर्वेदी, घाट के बालाजी महंत सुदर्शनाचार्य, सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर कैलाश गौड़, परकोटा गणेश के अमित, लाडली जी मंदिर के संजय गोस्वामी एवं महंत दीपक वल्लभ गोस्वामी, धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय, प्राचीन श्याम मंदिर के महंत लोकेष मिश्रा, केशवराय मंदिर जयसिंहपुरा खोर के महंत कैलाश शर्मा एवं कमलेश शर्मा, जयपुर पुजारी महासंघ के नीतीश चतुर्वेदी एवं पंकज शर्मा चारों अश्वों की लगाम पकडकर गोविन्द देवजी मंदिर के चौराहे तक लाये उसके पश्चात पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण दिशा में रवाना किया।
यह अश्व जयपुर शहर के प्रमुख मंदिरों में ईशान में खोले के हनुमानजी मंदिर, पूर्व में गलता, आग्नेय में गोनेर मंदिर, दक्षिण में सांगा बाबा, नैऋत्य में स्वामी नारायण मंदिर, पश्चिम में हाथोज हनुमान जी, वायव्य में कदम्ब डूंगरी व उत्तर में आमेर में काले हनुमान मंदिर जी के लिये छोडे गये और नव संवत्सर का 11 दिन तक अनूठे तरीके से प्रचार-प्रसार करेंगे।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संस्कृति युवा संस्था के संरक्षक एडवोकेट एच.सी. गणेषिया, प्रदेशाध्यक्ष गौरव धामाणी, मुकेश मिश्रा, वरुण शर्मा, पंकज शर्मा, दीपक धीर, नीलम मिश्रा, लता शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, श्रीराम मोदी, नितिन शर्मा, विकास शर्मा, हर्ष शर्मा सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित थे और अश्वों के आगे ढोल नगाड़े पर नाचते गाते आगे चल रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।