शार्ट फिल्म में दिखेगी डूंगरपुर की प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
डूंगरपुर, 3 अगस्त (हि.स.)। जिले में पर्यटन की दृष्टि से उपलब्ध प्रचुर संभावनाओं, जिले की समृध्द ऐतिहासिक धरोहर और सांस्कृतिक विरासत को देश और राज्य के पर्यटन मानचित्र पर पहचान दिलाने के लिए एक शार्ट फिल्म तैयार करवाई जा रही है। दो दिन तक शार्ट फिल्म की शूटिंग उदयविलास, गैप सागर, बेणेश्वर धाम, देवसोमनाथ आदि स्थानों पर की जाएगी।
जिला जन सम्पर्क अधिकारी विपुल शर्मा ने बताया कि डूंगरपुर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भरत कंसारा के निर्देशन में डूंगरपुर जिले के प्राकृतिक और ऐतिहासिक और प्राकृतिक रमणीय स्थानों को दर्शाया जाएगा। फ़िल्म के निर्देशक सुदीश खनुजिया और फिल्म की हीरोइन उर्वशी शर्मा है। इस फिल्म के द्रश्य बादल महल, गैपसागर, उदय बिलास पैलेस, देवसोमनाथ, हज़ारेश्वर महादेव, जूनागढ़ पैलेस, फ़तहेगढ़ी, नवलक्खा बावड़ी, बेणेश्वर धाम पर शूट होंगे।
पहले दिन उदय विलास पैलेस, जूना महल, हजारेश्वर महादेव आदि स्थानों पर फ़िल्म के ओपनिंग सीन फिल्माए गए। दर्शक मेरा डूंगरपुर, मेरा राजस्थान... थीम पर आधारित इस फिल्म में डूंगरपुर की खूबसूरती का अनुभव करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।