विदेशी आक्रांताओं को विफल करने वाले महायोद्धा थे महाराणा प्रताप - इंद्रेश कुमार

विदेशी आक्रांताओं को विफल करने वाले महायोद्धा थे महाराणा प्रताप - इंद्रेश कुमार
WhatsApp Channel Join Now
विदेशी आक्रांताओं को विफल करने वाले महायोद्धा थे महाराणा प्रताप - इंद्रेश कुमार


जयपुर, 14 जून (हि.स.)। विदेशी आक्रांताओं को विफल करने में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने अहम भूमिका अदा की। हसन खान मेवाती, हकीम खां सूर जैसे योद्धा भी उनके ही जैसी राष्ट्रवादी सोच रखने वाले थे। उन्होंने भी मुस्लिम आक्रांताओं के दांत खट्टे कर वापस लौटने पर मजबूर किया।

यह बात मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से खो नागोरिया में चल रहे वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती के सात दिवसीय समारोह में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने कही। उन्होंने मुसलमानों को राष्ट्रवादी बनकर हिंदुस्तान में हिंदू मुस्लिम एकता को मजबूत बनाने पर जोर दिया।

इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवं वक्फ बोर्ड राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष अबू बकर नकवी ने कहा कि जो मुस्लिम राष्ट्र प्रेमी नहीं थे वे देश छोड़कर पाकिस्तान चले गए और आज भी मुहाजिर (शरणार्थी) बनकर रह रहे हैं। पाकिस्तान ने उनको आज तक नागरिकता नहीं दी। नकवी ने कहा हसन खां मेवाती और हकीम खां सूर की सोच रखने वाले राष्ट्र प्रेमी मुसलमानों ने हिंदुस्तान को गले लगाया और आज पूरी दुनिया में सबसे खुशहाल मुस्लिम हैं तो वे हिंदुस्तान में हैं।

इस अवसर पर इस कार्यक्रम के संयोजक अब्दुल अजीज को जयपुर जिला सह संयोजक भी नियुक्त किया गया। अब्दुल अजीज के साथ कई मुसलमानों ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच को ज्वॉइन किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक रेशमा हुसैन, क्षेत्रीय संयोजक आबिद शेख, आसिफ अली, इरशाद चेनवाला, अन्नू भाई, आफताब हिंदुस्तानी, शमशाद बहन, सरोज खान, इमरान पठान, नसीम बानो, फरमान भाई, उस्मान चौहान, हाफिज जुबेर साहब, माजिद भाई, बाउद्दीन भाई, असलम खान क्रिकेटर, आबिद हुसैन के अतिरिक्त हिमालय परिवार की केंद्रीय महामंत्री दिलबाग सिंह जसरोटिया, प्रीतम कोहली, नवनीत और विक्की भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में जयपुर के मुस्लिम समाजजनों व उलेमाओं ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story