राजस्थान विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन
जयपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय के तत्वावधान में राजस्थान कॉलेज की ओर से राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन राजस्थान विश्वविद्यालय में किया गया।
राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम की समन्वयक डॉ सुमन मौर्य ने बताया की इस राष्ट्रीय युवा संसद में छत्तीस युवा सांसद बनकर भाग लिया। समलैंगिक विवाह अधिनियम संबंधी कानून निजी सदस्य विधेयक के रूप में विपक्ष ने संसद के पटल पर प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर विनोद कुमार शर्मा की ओर से की गई। उन्होंने बताया इस तरह के युवा संसद के माध्यम से बालक बालिकाओं में संसद की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त होती है तथा संसद की प्रक्रिया के बारे में अवगत होकर भावी सांसद बनने की क्षमता विकसित होती है। युवा संसद के विजेता पहला स्थान अक्षय शर्मा , दूसरा स्थान अंजली, तीसरा स्थान निकिता, सुरक्षा चौहान, अतुल गुप्ता ने क्रमश चतुर्थ एवं पंचम पुरस्कार प्राप्त किया । राष्ट्रीय युवा संसद में नोएडा ,अमेठी यूनिवर्सिटी दिल्ली यूनिवर्सिटी, महारानी कॉलेज कॉमर्स कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ कुलवंत सिंह, डॉ महेश कुमार दायमा, डॉ संजू चौधरी सहित प्रोफेसर्स व विद्यार्थियों ने युवा संसद कार्यक्रम में शिरकत की।
हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।