राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 के अन्तर्गत खेल सप्ताह जारी

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 के अन्तर्गत खेल सप्ताह जारी


जोधपुर, 29 अगस्त (हि.स.)। राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर में राज्य सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खेल दिवस-2024 के अन्तर्गत चल रहे खेल सप्ताह में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा हैं।

प्रधानाचार्य डॉ. अजय माथुर ने बताया कि गुरुवार को महाविद्यालय में क्रिकेट, वालीबॉल, कबड्डी, रस्सा-कस्सी, खो-खो एवं एथेलेटिक्स जैसे आउटडोर गेम्स व बेडमिन्टन, टेबल-टैनिस, चैस जैसी विभिन्न इनडोर प्रतियोगिताओं के लीग मैच खेले गए। वालीबॉल प्रभारी शान्तनु चौधरी ने बताया कि मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रोनिक्स ब्रांच के बीच आयोजित लीग मैच में मैकेनिकल टीम 2-0 से विजयी रही, राजकीय पोलिटेक्निक, मण्डोर एवं कम्प्यूटर साइंस ब्रांच के बीच में आयोजित लीग मैच में मण्डोर टीम 2-0 विजय रही व पेट्रोलियम एवं सिविल ब्रांच के बीच आयोजित लीग मैच में सिविल टीम 2-0 से विजयी रही। कबड्डी प्रभारी राजेश विश्नोई ने बताया कि मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रोनिक्स ब्रांच के बीच आयोजित खेल में मैकेनिकल टीम 50-33 से विजयी रही।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story