नेशनल फिजियोकोन 2024 अलवर में होगा आयोजित, देशभर से आएंगे फिजियोथेरेपिस्ट
अलवर , 12 सितंबर (हि.स.)। अलवर एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्टस एवं लॉर्ड्स यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में अलवर में पहली बार देश के 500 से अधिक फिजियोथैरेपिस्ट एक मंच पर नेशनल अलवर फिजियोकोन 2024 के माध्यम से जुड़ेंगे। यह जानकारी एक निजी होटल में प्रेस वार्ता के दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ सचिन अग्रवाल ने दी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सचिन अग्रवाल ने बताया कि आगामी 14 सितंबर को लॉर्ड्स यूनिवर्सिटी चिकानी, अलवर एवं 15 सितंबर को ईएसआई मेडिकल कॉलेज सभागार में नेशनल फिजियोकोन 2024 का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरे देश से इस फिजियोकोन में सम्मिलित होने वाले फिजियोथैरेपिस्ट वर्तमान में फिजियो की आवश्यकता और भविष्य में आवश्यकता पड़ने वाली भौतिक चिकित्सकीय सेवाओं के बारे में विस्तृत चर्चा करेंगे। इस अवसर पर विभिन्न शोध पत्र भी पढ़े जाएंगे। उन्होंने बताया कि 14 सितंबर को फिजियोथैरेपी की वैज्ञानिक पद्धतियों के बारे में तथा 15 सितंबर को फिजियोकोन 2024 कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।
एसोसिएशन के संरक्षक डॉ सतीश शर्मा ने बताया कि फिजियोकोन 2024 सेहत साथी फाउंडेशन, राजस्थान फिजियोथैरेपी क्लिनिशियन एसोसिएशन एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से आयोजन किया जाएगा।
संगठन के सचिव डॉ संदीप सैनी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अलवर सांसद एवं कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव, अति विशिष्ट अतिथि शहर विधायक एवं राज्य मंत्री संजय शर्मा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री डॉ सुभाष गर्ग तथा विशिष्ट अतिथि आरयूएचएस डीन फिजियोथैरेपी विभाग डॉ सुनीता शर्मा, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एस सी मित्तल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील चौहान एवम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ योगेंद्र शर्मा होंगे।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।