राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य शहज़ादी सैयद ने दरगाह में दी हाज़िरी
अजमेर,7 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या शहज़ादी सैयद ने सूफी परंपरा का निर्वहन करते हुए ख्वाजा मोइनुददीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी दी और चादर चढ़ाकर अकीदत के पुष्प पेश किए। खादिम सैयद अफशांन चिश्ती ने उन्हें जियारत कराई। दुपट्टा उड़ाकर तबर्रुक भेंट किया। ज़ियारत के दौरान सैयद मेहराज चिश्ती, सैयद आदिल हुसैन, सैयद नदीम ने भी सभी का इस्तक़बाल किया। दरगाह के मुख्य द्वार पर अफशांन चिश्ती द्वारा श्रीमती शहज़ादी सैयद को ख़्वाजा साहब की दरगाह का चित्र भेंट किया गया।
इससे पूर्व अजमेर पहुंचने पर घूघरा स्थान पर मुंसिफ़ अली ख़ान के नेतृत्व में स्वागत हुआ एवं दरगाह के मुख्य द्वार पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष शफ़ीक़ ख़ान के नेतृत्व में अजमेर इकाई ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।