राष्ट्रीय विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन, राजस्थान को जनरल चैंपियनशिप

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन, राजस्थान को जनरल चैंपियनशिप


राष्ट्रीय विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन, राजस्थान को जनरल चैंपियनशिप


चित्तौड़गढ़, 10 जनवरी (हि.स.)। 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय स्तरीय अंडर-14 हैंडबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को भव्य समापन राजस्थान को जनरल चैंपियनशिप प्रदान किए जाने के साथ हुआ। देश के विभिन्न राज्यों से आए लगभग 1050 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और समापन के साथ ही चित्तौड़गढ़ से विदा हुए।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि राजस्थान की यह जीत कई मायनों में महत्वपूर्ण है। इससे न केवल प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि नए खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर भी प्राप्त होगा। उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए खिलाड़ियों से कहा कि वे जीत को आत्मसात करें और असफलताओं को भविष्य की सफलता की पीढ़ी बनाएं। विधायक आक्या ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक पंचायत स्तर पर खेल स्टेडियम विकसित किए जाएं तथा जहां अभी सुविधाओं का अभाव है, वहां भी प्राथमिकता के आधार पर खेल अधोसंरचना का विकास किया जाएगा। उन्होंने जिले में खेल सुविधाओं के उन्नयन के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। बेगूं विधायक सुरेश धाकड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि छोटे से गांव पारोली से निकले सपने ने आज जिले को राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि संसाधनों के अभाव में भी प्रतिभाएं नहीं रुकतीं, यह इस आयोजन ने सिद्ध कर दिया है। आने वाले समय में जिला खेल संसाधनों से परिपूर्ण हो, इसके लिए सतत प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने स्थानीय औद्योगिक संस्थानों में पदक विजेता खिलाड़ियों को प्राथमिकता देने की बात भी कही। एसजीएफआई के ऑब्जर्वर लईक अहमद खान ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे राष्ट्रीय मानकों पर खरा बताया। उन्होंने शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के आपसी समन्वय को अद्भुत करार दिया, जिसके कारण यह प्रतियोगिता सुव्यवस्थित और यादगार बन सकी।कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा ने स्वागत उद्बोधन दिया, जबकि आयोजन सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) राजेंद्र कुमार शर्मा ने आभार ज्ञापित किया। समारोह में अपर जिला कलेक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम, यूआईटी सचिव कैलाश गुर्जर, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेशाध्यक्ष रमेश पुष्करणा, जिंक सीएसआर हेड सुन्दराज, सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इसके अलावा संजू लड्ढा, कानसिंह राठौड़, जवान सिंह, चंद्रकांत शर्मा, जगदीश खटीक, बसंतीलाल पंचोली, तिलकेश टेलर, निर्णायक, कोच एवं अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

राष्ट्रीय टूर्नामेंट के छात्र वर्ग में राजस्थान के गोविंद जाट को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब प्रदान किया गया, जबकि छात्रा वर्ग में हिमाचल प्रदेश की स्नेहा राजपूत को यह सम्मान मिला। स्नेहा के उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। अतिथियों ने मंच से उसकी प्रशंसा की तथा विधायक आक्या ने परंपरागत रूप से पगड़ी पहनाकर उसका स्वागत किया।

समापन समारोह के अवसर पर आकोला के शारीरिक शिक्षक तिलकेश आचार्य ने विजेता राजस्थान को छात्र और छात्रा टीम को 11 - 11 हजार रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। यह राशि विधायक चंद्रभान सिंह आक्या द्वारा राजस्थान की दोनों टीम को प्रदान की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

Share this story