हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट का निरीक्षण करने एनजीटी सेंट्रल जोन भोपाल की टीम कोटा पहुंची

WhatsApp Channel Join Now
हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट का निरीक्षण करने एनजीटी सेंट्रल जोन भोपाल की टीम कोटा पहुंची


कोटा, 8 नवंबर (हि.स.)। कोटा में चंबल नदी के किनारे बनाए गए हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट का दो दिवसीय निरीक्षण करने के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) सेंट्रल जोन भोपाल की टीम बुधवार को कोटा पहुंची।

टीम दो दिन तक चंबल रिवर फ्रंट का निरीक्षण करेगी और जांच करेंगी कि यहां नदी और घड़ियाल अभयारण्य को लेकर बनाए गए नियमों की अवहेलना की गई है या नहीं। जांच में यह भी देखेगी कि रिवर बनने से यहां घड़ियाल सेंचुरी को कितना खतरा है। इसके बाद एनजीटी कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।

1442 करोड़ रुपये से इस चंबल रिवर फ्रंट का निर्माण करवाया गया था। इस मामले में कई अनियमितता के आरोप और नियमों के उल्लंघन के आरोप पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने भी लगाए थे। इसके अलावा ध्रुपद मलिक वह अन्य की तरफ से यूआईटी और आर्किटेक्ट कंपनी समेत अन्य के खिलाफ एनजीटी सेंट्रल जोन में शिकायत की गई थी।

10 अक्टूबर को मामले में जिला प्रशासन को मामले की जांच के निर्देश दिए गए थे। पांच सदस्य टीम 2 दिन तक अब दस्तावेज की जांच करेगी। साथ ही यहां का परीक्षण करेंगी और उसके बाद अपनी रिपोर्ट एनजीटी कोर्ट में पेश करेगी। बुधवार को टीम कोटा कलेक्टर ऑफिस पहुंची और अधिकारियों से मुलाकात की जिसके बाद टीम सकतपुरा की तरफ से रिवर फ्रंट पहुंची। हालांकि, रिवर फ्रंट पर मीडिया की एंट्री नहीं होने दी गई। टीम वहां जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story