हिमानी पूनिया का खिताब बरकरार सब हेडिंग दूसरी बार बनी महिला वर्ग में विजेता
जयपुर, 20 मार्च (हि.स.)। गुलाबी नगरी की हिमानी पूनिया ने मास्टर नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में अपना खिताब बरकरार रखा। पंचकूला में संपन्न प्रतियोगिता में हिमानी 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में फिर विजेता बनी। हिमानी ने फाइनल में महाराष्ट्र की अदिति रोड को सीधे गेमों में पराजित किया।
हिमानी ने 21-19, 21-14 से मुकाबला जीत कर खिताब पर फिर कब्जा कर लिया। पूर्व मंत्री उषा पूनिया और राजस्थान कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय पूनिया की बेटी हिमानी ने सेमीफाइनल में दिल्ली की अर्पण चौहान को पहला गेम हारने के बाद पराजित किया था। राजस्थान बैडमिंटन संघ के सचिव के के शर्मा और अन्य पदाधिकारी ने हिमानी पूनिया को बधाई दी है और उनकी सफलता की कामना की है।
हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।