जवाहर कला केन्द्र में नटराज महोत्सव 23 से 28 जुलाई तक

WhatsApp Channel Join Now
जवाहर कला केन्द्र में नटराज महोत्सव 23 से 28 जुलाई तक


जयपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। जवाहर कला केन्द्र की सहभागिता और रज़ा फाउंडेशन एवं एयू बैंक के सौजन्य से 23 से 28 जुलाई तक केंद्र में छः दिवसीय 'नटराज महोत्सव' का आयोजन किया जा रहा है। पहला नटराज महोत्सव संगीत, कलात्मक गोष्ठियों और रंगमंच का समागम होगा। सोमवार को जवाहर कला केन्द्र के वरिष्ठ लेखाधिकारी चेतन कुमार शर्मा की उपस्थिति में महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस दौरान महोत्सव निदेशक योगेंद्र सिंह व केन्द्र के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

योगेंद्र सिंह ने बताया कि नाट्य मंचन, शास्त्रीय व कंटेंपरेरी संगीत, कलात्मक गोष्ठियों के साझा आयोजन से नटराज महोत्सव की परिकल्पना की गई है। महोत्सव का उद्देश्य स्वदेशी समूहों को समान संसाधन और मंच प्रदान करना व उनकी रचनात्मक अभिव्यक्ति को नाट्य कलाकारों के साथ प्रदर्शित करना है।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश सैनी / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story