नारायण सेवा ने किया 501 दिव्यांग कन्याओं का पूजन

WhatsApp Channel Join Now
नारायण सेवा ने किया 501 दिव्यांग कन्याओं का पूजन


उदयपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। नारायण सेवा संस्थान के लियों का गुड़ा (बड़ी) स्थित सेवामहातीर्थ परिसर में रविवार को दुर्गाष्टमी पर 501 कन्याओं का महापूजन मातृशक्ति के नौ रूपों की वंदना के साथ संपन्न हुआ। इस अनुष्ठान के मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक डॉ.पंकज गौड़ थे।

संस्थान संस्थापक कैलाश मानव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश, प.बंगाल आदि राज्यों से आई कन्याओं की दिव्यांगता सुधारात्मक शल्य चिकित्सा नवरात्रि के दौरान संस्थान में की गई ।

संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि नवरात्रि के दौरान माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा के साथ बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ व उनके सशक्तिकरण व समृद्धि का संदेश दिया गया। संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल ने सजे-धजे पांडाल में कन्याओं को विशेष आसन पर विराजित कर लाल चुनर ओढ़ाई। हलवा, पूरी, चना का नैवेद्य परोस कर श्रृंगार- प्रसाधन व उपहार सामग्री भेंट की गई। महापूजन में सहसंस्थापिका कमला देवी अग्रवाल, ट्रस्टी देवेंद्र चौबीसा,राजेंद्र गर्ग व बड़ी संख्या में शहरवासियों और देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए समाजसेवी बंधुओं ने कन्याओं की महाआरती की।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story