नारायण सेवा संस्थान का  निशुल्क कृत्रिम अंग केम्प जयपुर में 11 अगस्त को

WhatsApp Channel Join Now
नारायण सेवा संस्थान का  निशुल्क कृत्रिम अंग केम्प जयपुर में 11 अगस्त को


नारायण सेवा संस्थान का  निशुल्क कृत्रिम अंग केम्प जयपुर में 11 अगस्त को


जयपुर, 8 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त एनजीओ नारायण सेवा संस्थान द्वारा जयपुर व नजदीकी जिलों के दिव्यांगों के कल्याणार्थ विशाल निःशुल्क शिविर का आयोजन 11 अगस्त को ज्वेल्स रिसोर्ट्स एण्ड बैंक्वेट,गांधी पथ पश्चिम, वैशाली नगर, लालरपुरा रोड़, जयपुर में आयोजित होगा।

संस्थान ट्रस्टी एवं निदेशक देवेंद्र चौबीसा ने बताया कि ऐसे लोग जिन्होंने किसी हादसे में या अन्य बीमारी के चलते अपना हाथ-पैर गंवा देने से अंग विहीन हुए है, उन्हें दिव्यांगता की दुःख भरी ज़िन्दगी से निकालने के लिए संस्थान निस्वार्थ भाव से प्रतिबद्ध है। पद्मश्री अलंकृत संस्थापक कैलाश मानव जी की प्रेरणा से संस्थान वर्ष 1985 से संस्थान दीन दुखी और दिव्यांगता के क्षेत्र में सेवारत है। जयपुर के दिव्यांगजनों को मदद पहुंचाने की भावना से विशाल निःशुल्क दिव्यांगता निवारण ऑपरेशन चयन एवं नारायण लिम्ब मेजरमेंट शिविर वैशाली नगर,लालरपुरा स्थित ज्वेल्स रिसोर्ट्स एवं बैंक्वेट में 11 अगस्त को प्रातः 8 बजे से सायं 6 बजे तक शिविर चलेगा।इस शिविर के सहयोगी नॉर्मेट इंडिया है। जिन्होंने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत दिव्यांगों के कल्याणार्थ अपना योगदान दे रहे हैं। शिविर में नॉर्मेट इंडिया के कर्मचारी और मैनेजमेंट भी भाग लेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story