परवन वृहद सिंचाई परियोजना : नहरी किसान संघर्ष समिति व किसानों ने सरकार को भेजे 50 हजार पोस्ट कार्ड
बारां, 26 मई (हि.स.)। नहरी किसान संघर्ष समिति द्वारा परवन वृहद सिंचाई परियोजना को 1000 करोड़ का बजट देने की मांग को लेकर चलाए जा रहे पोस्ट कार्ड अभियान का समापन रविवार को बिजोरा गांव में भाजपा नेता व संघर्ष समिति के संरक्षक दिनेश यादव के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
यादव ने कहा कि परवन वृहद सिंचाई परियोजना बारां, कोटा व झालावाड़ जिले के किसानों की जीवन दायिनी है, गत कांग्रेस सरकार व स्थानीय मंत्री द्वारा की गई बजट कटौती से परियोजना का निर्माण तीन साल पिछड़ गया। बारां, झालावाड़ व कोटा के गांवों से आये संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा स्वीकृत इस परियोजना को स्वीकृत किया। जिसे 2022 में पूरा होना था उन्होंने किसानों के जज्बे की तारीफ करते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में गांव गांव जाकर पचास हजार पोस्ट कार्ड मुख्यमंत्री के नाम भिजवाने का अभियान हिम्मत का काम है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष पवन यादव ने सांसद दुष्यंत सिंह, विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, कंवर लाल मीणा, राधेश्याम बैरवा, ललित मीणा का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा सरकार बनते ही परियोजना का बन्द निर्माण कार्य को प्रारंभ करवाया। अब भरोसा है कि मुख्यमंत्री के समक्ष किसानों की मांग को पुरजोर तरीके से पहुंचा कर वर्ष 2023-24 के बजट में 1000 करोड़ रुपए स्वीकृत करवायेंगे।
पोस्ट कार्ड अभियान का पचास हजारवां अन्तिम कार्ड दिनेश यादव ने डाक डिब्बे में डाल कर अभियान का समापन किया। इस अवसर पर बारां, झालावाड़ व कोटा जिले के पदाधिकारी सत्यपाल मीणा, धनराज मालव, जानकीलाल नागर, प्रमोद नागर, रोहिताश्व नागर, फतेह सिंह चौधरी, अमर लाल सैनी सहित अंता, बारां तहसील के किसान व महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।