गमगीन माहौल में पूर्व सांसद मिर्धा पंचतत्व में विलीन

WhatsApp Channel Join Now
गमगीन माहौल में पूर्व सांसद मिर्धा पंचतत्व में विलीन


जोधपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। दिग्गज किसान नेता स्व. नाथूराम मिर्धा के बेटे और नागौर के पूर्व सांसद भानुप्रकाश मिर्धा पंचतत्व में विलीन हो गए। शुक्रवार दोपहर जोधपुर स्थित मिर्धा फार्म पर उनका सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे मनीष मिर्धा ने उन्हें मुखाग्नि दी।

पूर्व सांसद भानुप्रकाश मिर्धा का गुरुवार सुबह 72 साल की उम्र में निधन हो गया था। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। शुक्रवार को पारिवारिक सदस्यों में ज्योति मिर्धा, प्रेमप्रकाश, रिछपाल मिर्धा, भूराराम, तेजपाल, विजयपाल मिर्धा सहित परिवार के सदस्य जोधपुर स्थित मिर्धा फार्म पर मौजूद रहे। नागौर के पूर्व सांसद एवं किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी भी उन्हें श्रद्धांजलि देने यहां पहुंचे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story