राजभवन में हुई सुन्दरकाण्ड की संगीतमय प्रस्तुति

राजभवन में हुई सुन्दरकाण्ड की संगीतमय प्रस्तुति
WhatsApp Channel Join Now
राजभवन में हुई सुन्दरकाण्ड की संगीतमय प्रस्तुति


जयपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। राजभवन में रविवार को सुन्दरकाण्ड की संगीतमय प्रस्तुति हुई।

राजभवन के दरबार हॉल में हुए इस संगीतमय अनुष्ठान में राज्यपाल कलराज मिश्र, राज्य की प्रथम महिला सत्यवती मिश्र और दूसरे परिजनों के साथ ही राजभवन के अधिकारी-कर्मचारियों ने सुन्दरकाण्ड का भाव प्रवण पारायण किया। सुन्दरकाण्ड की संगीतमय प्रस्तुति में भक्त हनुमान के लंका प्रस्थान, विभीषण और सीता से भेंट, सीता को श्रीराम की मुद्रिका देने लंका दहन और लंका से वापसी के श्लोक, दोहों और चौपाइयों का मधुर गान हुआ।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने सुन्दरकाण्ड को अपूर्व बताया। उन्होंने सुन्दरकाण्ड के पारायण बाद परिजनों सहित राम भक्त हनुमान की विधिवत पूजन और आरती करते हुए सभी के मंगल की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story