संगीत प्रेमियों ने उस्ताद रशीद खान को दी श्रद्धांजलि

संगीत प्रेमियों ने उस्ताद रशीद खान को दी श्रद्धांजलि
WhatsApp Channel Join Now
संगीत प्रेमियों ने उस्ताद रशीद खान को दी श्रद्धांजलि


डूंगरपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। शास्त्रीय संगीत के आराधक उस्ताद रशीद खान के निधन पर डूंगरपुर के संगीत प्रेमी, संस्कार भारती, श्री रामदेव भक्ति लहर के माध्यम से सोनिया चौक जमुना भवन में 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

संस्कार भारती के अध्यक्ष ओमप्रकाश जेठवा ने बताया कि उस्ताद रशीद खान जो कि भारतीय संगीत के प्रमुख अद्वितीय गायकों में से एक थे, जिन्होंने अपने संगीतीय योगदान के माध्यम से लोगों को मोहित किया था। उनकी आवाज में एक अद्वितीय संगीतिय सौंदर्यता रही, जो सुनने वालों को आकर्षित करती थी। उनका जन्म 1 जुलाई 1968 को उत्तर प्रदेश राज्य के बदायूं जिले के सहसवान में हुआ था। इन्होंने विभिन्न सम्मान और पुरस्कार प्राप्त किए थे जिनमें पद्मश्री, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और पद्म भूषण शामिल है। उन्होंने हिंदुस्तानी संगीत में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए बड़े सम्मान को हासिल किया था। इन्होंने कई फिल्मों में भी अपनी आवाज का जादू बिखैरा है। राशिद खान साहब कोई भी गायन साधना के लिए गाते थे मनोरंजन के लिए नहीं। इस अवसर पर कल्पेश श्रीमाल, विनोद नागदा, ओमप्रकाश जेठवा, जगदीश वैष्णव, मुकेश श्रीमाल, बंसीलाल कलासुआ, भूपेश शर्मा, अर्जुनलाल कलासुुुवा, डॉक्टर सीपी पवांर, हरिहर दास, हेमंत श्रीमाल, सामल माल, लक्ष्मीकांत जेठवा ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष व्यास/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story