ज्वेलर हत्या के आरोपी काे कोर्ट ने सात दिन की रिमांड पर पुलिस काे साैंपा

WhatsApp Channel Join Now
ज्वेलर हत्या के आरोपी काे कोर्ट ने सात दिन की रिमांड पर पुलिस काे साैंपा


अलवर , 27 अगस्त (हि.स.)। भिवाड़ी में ज्वेलर की गोली मारकर हत्या कर गहने लूटने के मामले में भिवाड़ी पुलिस ने सोमवार देर शाम आरोपी प्रीत उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया था। मंगलवार करीब 2:20 बजे पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। इसके बाद कोर्ट ने आरोपी को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

भिवाड़ी पुलिस ने बादली (दिल्ली) के रहने वाले प्रीत उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया। घटना के बाद बदमाश प्रीत दिल्ली में छिपा हुआ था। सोमवार शाम करीब 7 बजे पुलिस उसे वहीं से पकड़ कर भिवाड़ी लाई थी।

बदमाश को पकड़ने में उसके चाचा ने ही सहयोग किया था। बताया जा रहा है कि चाचा दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। फोटो सर्कुलेट होने के बाद भिवाड़ी पुलिस को बदमाश की सूचना दी थी। वारदात के बाद से पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी थी। हरियाणा-दिल्ली में दबिश दी जा रही थी। पुलिस आरोपी की पहचान करा रही है। वहीं पुलिस की दूसरी टीम अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए हरियाणा गई हुई हैं।

उल्लेखनीय हैं कि भिवाड़ी के सेंट्रल मार्केट स्थित कमलेश ज्वेलर पर 23 अगस्त की रात 7:30 बजे पांच नकाबपोश हथियारबंद बदमाश पहुंचे और लूट और मारपीट करने के बाद भागते हुए फायरिंग कर दी। फायरिंग में शोरूम के मालिक जयसिंह की मौत हो गई जबकि चार अन्य जने घायल हो गए थे। इसके बाद आक्रोषित व्यापारियों ने दुकान बंद कर धरना प्रदर्शन किया। वहीं इस घटना ने पूरे राजस्थान को हिला कर रख दिया था। घटना से सरकार सहित पुलिस पर खुलासे को लेकर पूरा दबाव था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story