नगर निगम ग्रेटर 21 दिन तक आयोजित करेगा रामोत्सव: डॉ. सौम्या गुर्जर
जयपुर, 1 जनवरी (हि.स.)। 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिये नगर निगम ग्रेटर ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने सोमवार को समिति अध्यक्षों, पार्षदों, निगम अधिकारियों, जोन एवं मुख्यालय उपायुक्तों, अधिशासी अभियन्ताओं, सीएसआई, एसआई की बैठक लेकर 22 जनवरी तक मिशन मोड़ पर सफाई अभियान चलाकर रामोत्सव का आयोजन करने के निर्देश दिये।
महापौर ने कहा कि रामलला आने वाले है इसलिए जयपुर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए। इसके लिये सामाजिक संगठनों, धर्मगुरुओं, व्यापार मण्डलों, विकास समितियों का सहयोग लिया जायेगा।
महापौर ने बताया कि रामलला के आने में अभी 21 दिन शेष है इसलिए मिशन मोड पर स्वच्छता अभियान चलाकर जयपुर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए न केवल मुख्य मार्गो बल्कि गली, मोहल्लों की भी सफाई की जानी चाहिए इसके लिए माइक्रो मैनेजमेंट कर समन्वय से कार्य किया जाना चाहिए। 2 जनवरी को नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र में लगी हुई सभी महापुरुषों की स्टेच्यू एवं आस-पास की सफाई की जाएगी। इसके साथ ही 3 जनवरी को सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों के परिसर की सफाई की जायेगी। 4 जनवरी को नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र में आने वाले सभी पार्कों की सफाई की जाएगी। इसके लिए भी जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जायेगा। सभी प्रमुख चौराहों पर रंगोली बनाई जाएगी एवं दीये जलाए जायेगे। इसके अतिरिक्त 21 दिनों में विभिन्न स्थानों पर सुंदरकांड के पाठ आयोजित किये जायेगे एवं जगह-जगह भी संगोष्ठियां भी आयोजित की जायेगी। इसके साथ ही प्रमुख धार्मिक स्थलों पर अस्थाई रोशन भी की जायेगी।
महापौर ने बताया कि रामोत्सव में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारी को पुरस्कृत किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।