नगर निगम ग्रेटर सतर्कता शाखा ने 34 हजार रुपए का किया कैरिंग चार्ज वसूल, 5 केन्टर सामान जब्त
जयपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर की सतर्कता शाखा की दो टीमों द्वारा वार्ड नंबर 124 प्रेम नगर पुलिया, मच्छ की पीपली, खानिया बन्धा से अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया एवं सतर्कता शाखा की दूसरी टीम द्वारा पंचवटी सर्किल, वीटी रोड, मानसरोवर सिटी पार्क एवं सेन्ट्रल स्पाइन के पास से अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध 34 हजार रुपए का कैरिंग चार्ज कर 5 केन्टर सामान जब्त किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।