नगर निगम ग्रेटर महापौर ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की 108वीं जयंती अर्पित किए पुष्प
जयपुर, 25 सितंबर (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 108वीं जयंती के अवसर पर मुख्यालय स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। महापौर ने इस अवसर पर कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा दी गई अंत्योदय की प्रेरणा आमजन के कल्याण के लिए प्रेरित करती है। इसलिए अंतिम पायदान पर खडे़ व्यक्ति को अग्रिम पंक्ति में लाने के ध्येय के साथ कार्य करेंगे।
महापौर ने इससे पूर्व धानक्या स्थित राष्ट्रीय स्मारक स्थल पहुंचकर पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा पंडितजी के जीवन से जुडी स्मृतियों के संग्रहालय का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर समितियों के चेयरमैन एवं पार्षद लक्ष्मण नूनीवाल, रमेश सैनी, शक्ति सिंह, सुशीला बारी, हरीश शर्मा, रामावतार गुप्ता, महेश सैनी, इंद्रप्रकाश धाभाई, कविता कटियार, गिरिराज शर्मा, राधेश्याम, बाबूलाल शर्मा एवं गोविंद छीपा उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।