नगरीय निकाय उप चुनाव: आठ से दस जनवरी तक सूखा दिवस घोषित
जयपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर राज्य के 08 जिलों के नगरीय निकायों में आठ सदस्यों के 10 जनवरी को होने वाले उप चुनाव के दौरान सम्बंधित क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित किया है।
संबंधित नगर निकाय के निर्वाचन क्षेत्रों एवं उससे लगते हुये पांच किलोमीटर परिधीय क्षेत्रों में मतदान समाप्ति पर पूर्ण होने वाली 48 घंटो की अवधि अर्थात 8 जनवरी, 2024 को सांय पांच बजे से 10 जनवरी, 2024 को सांय पांच बजे तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।
पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव
इसी तरह राज्य की पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव माह जनवरी 2024 के लिये होने वाले मतदान के चलते संबधित निर्वाचन क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित किया है। सबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में तथा उनके पांच किलोमीटर परिधीय क्षेत्र में 8 जनवरी, 2024 को सांय 5 बजे से 10 जनवरी, 2024 को सांय पांच बजे तक एवं जहां पंच एवं सरपंच के चुनाव होने है, वहां 10 जनवरी 2024 को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।