बूंदी में युवाओं-महिलाओं के आकर्षण का केन्द्र बन रही मल्टीमीडिया प्रदर्शनी
बूंदी, 9 फ़रवरी (हि.स.)। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो की ओर से बूंदी में विकसित भारत संकल्पित भारत वृहद मल्टीमीडिया प्रदर्शनी युवाओं एवं महिलाओं के आर्कषण का केन्द्र बन रही है। युवा एवं महिलाएं बढ़-चढ़कर प्रदर्शनी का अवलोकन कर योजनाओं की जानकारी ले रहे है।
शुक्रवार को प्रदर्शनी के दूसरे दिन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. महावीर कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.ओपी सामर, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश शर्मा, आईसीडीएस विभाग की महिला पर्यवेक्षक लीला पंचोली, कृषि अधिकारी मोनिका मीणा ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर ने कहा कि आयुष्मान भारत परियोजना के तहत बूंदी जिले में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग चार लाख पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। स्वस्थ भारत के लिए जिले के प्रत्येक व्यक्ति की आभा आईडी बनाने का कार्य किया रहा है। प्रदर्शनी में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. महावीर शर्मा ने कहा कि विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण बिन्दु है। आईसीडीएस विभाग की महिला पर्यवेक्षक लीला पंचोली ने प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन के बारे में जानकारी दी। कृषि अधिकारी मोनिका मीणा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना , प्रधानमंत्री सोयल हेल्थ कार्ड एवं नैनो यूरिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बूंदी में 2 लाख 85 हजार सोयल हेल्थ कार्ड वितरित किए जा चुके है।
केन्द्रीय संचार ब्यूरो कोटा के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने प्रदर्शनी के उद्देश्य एवं प्रदर्शनी के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। प्रदर्शनी के दौरान मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। प्रदर्शनी के दौरान डाक विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, कृषि विभाग, जिला परिषद, राजीविका आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर कर आमजन को विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय लालकोठी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी, पंडित मोतीलाल सुखलाल उच्च माध्यमिक विद्यालय, विद्या विहार हैप्पी विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी सहित छह विद्यालयों, एनसीसी, स्काउट गाइड, राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा महिला बाल विकास विभाग की महिला कार्यकर्ता ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हासिल की। प्रदर्शनी का अवलोकन करने वाले प्रतिभागियों को विकसित भारत के कैलेण्डर, ब्रोसर, पाॅकेट बुक भी वितरित की गयी। इस अवसर पर अमित चकरी छाबडा बांरा पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तृति दी गयी। इस प्रदर्शनी का समापन समारोह 10 फरवरी को दोपहर दो बजे होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।